Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:56 PM

नो एंट्री में प्रतिबंधित वाहनों के विरोध में बैठे लोगों की मांग पर लगे एम.आई.जी रोड पर बैरियर।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर महानगर, उत्तर प्रदेश।

महानगर के थाना क्षेत्र पनकी अंतर्गत एम.आई.जी. रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर पनकी क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार विरोध दर्ज कराकर उनको रोक लगाने की मांग की जाती रही। परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न की गई कल स्कूटी सवार महिला को मिक्सर डंफर द्वारा कुचलते हुए भाग निकलने के बाद जागा प्रशासन कल की घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय लोगों के द्वारा नारेबाजी कर पुलिस के विरोध में आक्रोश दर्ज कराते हुए सड़क पर ही धरने पर बैठ गए थे । नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद आरती त्रिपाठी द्वारा भी उनका साथ देने पर पुलिस प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सुबह तक का समय मांग कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा था। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि एम.आई.जी रोड के पर कई बड़े स्कूल है जहां पर 6000 से अधिक बच्चे स्कूलों में आते हैं । इनकी जिंदगी सुरक्षित करने के लिए हम बड़े वाहनों का प्रतिबंध की मांग करते हैं । वही आज इकट्ठा हुए क्षेत्रीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए यातायात पुलिस के खिलाफ विरोध किया । जिस पर एकमत होकर कहा गया कि संकेतक  बोर्ड लगाकर रोड के बीच में गाटर लगाकर बड़े वाहनों का प्रवेश रोका जाए । जिसमें पहल करते हुए क्षेत्र के पुष्पेंद्र जयसवाल, मुंन्नन शर्मा, महेश पाल, संजीव दीक्षित, निर्मल सिंह, पवन सविता,कुशाग्र कोहली, अश्वनी पाल,अमित भदौरिया सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने पनकी की सड़कों को बचाने और उस पर चलने वाले नन्हे मुन्हे बच्चों लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को संगठित कर गाटर लगाने का कार्य किया गया है । जिससे कि क्षेत्रीय लोगों ने उन सभी का धन्यवाद किया । कल की दुर्घटना में दंपति राकेश कुमार व पत्नी शशि शुक्ला अपनी स्कूटी से रतनपुर कॉलोनी मैं अपनी ननद के पास आई थी । जहां से वापस श्याम नगर जा रहे थे , कि जैसे ही एसीपी कार्यालय के पास पहुंची पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे मिक्सर डंपर ने स्कूटी में टक्कर मारकर महिला को कुचलते हुए भाग निकला था । जहां लोगों ने पीछा किया परंतु उसे रोक न सके। जिसका गाड़ी संख्या का नंबर लेकर पुलिस व परिजनों को दे दिया गया । जिससे आगे की कार्रवाई की जा सकेगी साथ ही मृतिका के पति राजेंद्र कुमार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का इलाज चल रहा है। सुरक्षित हैं महिला की मौत होने पर डीसीपी ट्राफिक के निर्देशानुसार मौके पर इंस्पेक्टर विनय सिंह ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर लोगों की राय जानकर नो एंट्री में प्रतिबंधित वाहनों के लिए एम.आई .जी. रोड पर मध्य में गाटर गाड़ कर रोकने का प्रयास किया गया है । जिससे कुछ राहत की खबर मिल रही है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap