जिला निरीक्षण समिति द्वारा पर्यवेक्षण गृह,बालगृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का किया गया औचक निरीक्षण।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा पर्यवेक्षण गृह,बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान केंद्र का निरीक्षण के क्रम में,अभय कुमार,सहायक निदेशक,जिला बाल संरक्षण इकाई,आलोक कुमार,पुलिस उपाअधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी,विशेष किशोर पुलिस इकाई,डा0ॅअमरेष कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देष दिये गये।जिला पदाधिकारी द्वारा पर्वेक्षण गृह में दी जाने वाली सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया गय,उन्होंने बच्चो को शिक्षा एवं कौशल विकाश से जोड़ने,बच्चों को समय पर मेनू के अनुसार भोजन एवं दिनचर्या का अनुपालन करने हेतु निदेशित किया गया। सहायक निदेशक द्वारा संवाददाता को बताया गया की पर्वेक्षण गृह भवन का सञ्चालन बिगत 01अप्रैल 2022 से किया जा रहा है,एवं संस्थान ने इस वर्ष पुरे एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया। पर्वेक्षण गृह के भवन में मरम्मति की आवशयक्ता देखते हुए तत्काल भवन निगम से समन्वय स्थापित कर मरम्मति का कार्य पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया,इस विषय को बैठक में रखने हेतु निदेशित किया गया। नवनिर्मित अग्निशमन सिस्टम निगम के द्वारा सञ्चालन प्रारम्भ नहीं किये जाने के कारण निरिक्षण समिति के द्वारा खेद व्यक्त किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा निदेशित किया गया की बलहित में आश्रय गृहो/प्लेस ऑफ़ सेफ्टी में आवासित बालकों का उपस्थापन ज्यादा से ज्यादा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम के माध्यम से की जाये।निरिक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा पर्वेक्षण गृह में आवासित बालकों से बातचीत की साथ ही उन्हें जीवन में अच्छाई का मार्ग अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।पर्यवेक्षण गृह में निरिक्षण की तिथि को कुल 43 किशोरआवासित थे।