रेल मंत्रालय के सदस्य ने बेतिया रेलवे स्टेशन का कियाऔचक निरीक्षण।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
रेल मंत्रालय सदस्य ने रेलवे यात्रियों की सुविधा समिति ने बेतिया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को देखा सुना, साथ ही अधिकारियों को कई निर्देश दिए। समिति में शामिल सीनियर डीसीएम,चंद्रशेखर प्रसाद ने अपने निरीक्षण के दौरान संवाददाता को बताया कि इस बेतिया स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं,स्टेशन पर चल रहे निर्माण के मापदंडो के अनुरुप नहीं पाया तथा अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा की ओर ध्यान देने की बात कही,संवाददाता ने भी जांच करने आई टीम को बेतिया स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा में कई प्रकार की कमियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया,जांच टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर संचालित होटल का जायजा लिया तो देखा कि होटल संचालक मास्क,दस्ताना का इस्तमाल नहीं कर रहा है,होटल संचालक को कड़ी डांट पिलाई।साफ-सफाई पर ध्यान देने की कड़ी हिदायत की,इस दौरान स्टेशन परिसर में बहुत ही अफरा-तफरी का माहौल संवाददाता को भी नजर आया। रेलवे विभाग के यात्री समिति के सदस्य की टीम सुबह 8:00 बजे बेतिया रेलवे स्टेशन पहुंच कर सभी चीजों का जायजा लेने के बाद 10:00 बजे मोतिहारी के लिए रवाना हो गई,निरीक्षण के दौरान बेतिया रेलवे स्टेशन के स्टेशनअधीक्षक,अनंत कुमार बैठा,एसएस,ललवाबू रावत के साथ सभी कर्मी उपस्थित थे।