शहर में रात्रि समय वाहन जांच अभियान में कई वाहन से जुर्माना के साथ चालान कटा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच हेतु रात्रि गश्त लगाई गई, इस वाहन जांच में कई वाहनों को चालान काटा गया,साथ ही गाड़ी से संबंधित कागजात की जांच, हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करने के एवज में जुर्माने के रूप में राशि की वसूली की गई,जिन जगहों पर वाहन जांच के क्रम में पुलिस छापेमारी की गई,उसमें राज देवड़ी,कबीर चौक,किशनबाग चौक,सागर पोखरा,स्टेशन चौक जैसे स्थानों पर वाहन चेकिंग चलाया गया,इस वाहन चेकिंग में नगर थाना प्रभारी,राजीव कुमार,एसआई,मुमताज आलम, एसआई,अंकित कुमार एवं पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।