Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:03 AM

छावनी में एनआईए की टीम ने मारी छापेमारी,लैपटॉपऔर मोबाइल किया जब्त।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के, काली बाग ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत छावनी मोहल्ले में पीएफआई संगठन से संपर्क रहने के संदेह पर एनआईए की टीम ने 3 दिन पूर्व नगर के छावनी मोहल्ले में छापामारी कर लैपटॉप और मोबाइल फोन ले गए हैं। विगत 25 अप्रैल की छावनी के साजिद इकबाल के घर पर हुई है। एनआईए की टीम ने साजिद का घर से उसके भाई हामिद इकबाल का लैपटॉप व मोबाइल जप्त की है,परिजनों ने बताया कि एनआईए की टीम सुबह 4:00 बजे के करीब घर के अंदर घुसी थी,लेकिन साजिद घर पर नहीं था। एनआईए के अधिकारियों ने साजिद के भाई हामिद इकबाल का लैपटॉप,मोबाइल जप्त कर लिया,उसे लेकर पटना चले गए हैं। अधिकारियों ने 30 अप्रैल तक पटना के एनआइए के टीम के समक्ष उपस्थित होने का समय दिया है। 100 जनों ने बताया कि साजिद 8 महीने तक इराक में काम किया था 8 महीने तक इराक में काम किया था,मामले में कालीबाग ओ पी प्रभारी,दुष्यंत कुमार ने बताया कि एनआईए की टीम आई थी,लैपटॉप और मोबाइल को ले गई है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
32

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap