Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:58 PM
अपराध / Mar 03, 2023

वाहन के टककर से एक शिक्षक की हुई मौत,दूसरा बुरी तरह जख्मी,पटना में इलाजरत।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद

बेतिया, बिहार।

एक ही बाइक पर सवार होकर बारात से लौट रहे बाइक सवार को,सतवरिय जमुनबाड़ी गांव के पास वाहन के जबरदस्त टक्कर में दोनों बुरी तरह घायल हो गए, जिस के इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर डॉक्टर ने चिंताजनक स्थिति को देखते हुए दोनों को बेतिया से पटना रेफर कर दिया,जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा था, मगर पटना में ही इलाज के क्रम में सोमगढ़ निवासी,एक प्राइवेट शिक्षक,सुनील पांडे उम्र,25वर्ष का निधन हो गया,जबकि उसका दूसरा साथी,सोनगढ़ ही निवासी, इस्लामिया के 30 वर्षीय पुत्र, लड्डूआलम के रूप में की गई है,जो पटना में ही इलाज में जिंदगीऔर मौत से जूझ रहा है।मृतक सुनील पांडे के माता-पिता बचपन में ही मर चुके थे,बड़ा भाई अनिल पांडे और इसकी भौजाई के द्वारा लालन पोषण किया गया था,वह बेतिया में ही एक प्राइवेट शिक्षक के रूप में कोचिंग में पढ़ाता था। यह भी पता चला है कि मृतक की शादी 19 मई 2023 को होने वाली थी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
60

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap