Tranding
Sat, 13 Dec 2025 08:18 PM
शिक्षा / Mar 16, 2023

मदरसा अरफीया नूरिया अहले सुन्नत का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित।

डॉ. शकील अहमद 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मदरसा अरफीया नूरिया अहले सुन्नत जमुनिया बाग इमामबाड़ा चक्शा हुसैन गोरखनाथ गोरखपुर का वार्षिक परीक्षा फल घोषित कर मदरसा के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण एवं अभिभावकों की मौजूदगी में मदरसा परिसर में छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से नवाजा गया। प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में सर्वप्रथम सलमान खुर्शीद, जेनब खातून, नासरीन बानो, सनाउररहमान, नसीरूनिसा, साबरीन खातून, अबू हुरैरा, यासमीन खातून, अल्फिया खातून, मोहम्मद आसिफ अंसारी, मोहम्मद सलमान, अल्तमश कुरेशी, हसीना खातून आदि छात्र छात्राओं को पुरस्कार से नवाजा गया एवं शिक्षक गण मौलाना मोहम्मद अल्ताफ निजामी, मौलाना अमीनुद्दीन निजामी एवं अभिभावकों, आलाहजरत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी ने सभी बच्चों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि कही आगे ध्यान लगाकर और मेहनत से पढे़।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
111

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap