नगरपंचायत परतावल वार्ड नंबर 12 हनुमान मंदिर के पीछे बना महिला स्नानागार दरवाजे व छतविहीन...
परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल वार्ड नम्बर 12 भगत सिंह नगर में हनुमान मंदिर जहाँ पर छट्ठी घाट भी हैं उसके पीछे महिला स्नान घर बना हुआ हैं जो अधूरे निर्माण के कारण उपयोग में नही हैं।
इस स्नान घर में आधा अधूरा निर्माण कार्य हुआ है। स्नान घर पर न तो छत ही पड़ा हैं और न ही दरवाजा लगा हुआ है। केवल खाना पूर्ति हेतु दीवाल कार्य करवाकर पेण्ट करा दिया गया है।
इसी प्रकार परतावल पुलिस चौकी के बगल में बना शौचालय भी गन्दगी से भरा पड़ा हुआ है। दूर दराज से यात्रा करने वाले यात्री भी अपनी जरूरत पूरा करने के लिए उस शौचालय में जाने से कतरा रहे हैं और वही पुलिस चौकी के बगल में लाखों से बना हुआ पीने के पानी के लिये भी लगा आरो एटीएम प्लान्ट भी दिखावे के लिये लगा हुआ है।
इस पर नगर पंचायत परतावल का ध्यान नही जा रहा हैं।