Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:01 AM

चंदेश्वर प्रसाद की स्मृति में शोक सभा संपन्न।

आत्मा पुनर्जन्म काल्पनिक–पथिक

रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

गया( मगध,बिहार)।जहानाबाद जिले के अर्जक नेता और 92 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक चंदेश्वर प्रसाद की स्मृति में आज उनके निवास स्थान धरमपुर गांव में शोक सभा संपन्न हो गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अर्जक नेता और सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र पथिक ने कहा कि आत्मा, पुनर्जन्म भाग्य, स्वर्ग नरक, बैतरणी आदि काल्पनिक कथाओं के नाम पर शोषण होता आ रहा है।इससे सावधान रहना चाहिए।

उन्होंने कहा अर्जक संघ विशुद्ध रूप से विज्ञान और संविधान पर आधारित संगठन है। यह ब्राह्मणवाद को नकारकर मानववाद की व्यवस्था लाने हेतु 1968 से प्रयत्नशील है।

श्री पथिक ने आगे बताया कि चंदेश्वर प्रसाद 70 और 70 के दशक में अर्जक संघ के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाई।उनसे समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मृत्यु के उपरांत भोज करना अमानवीय परंपरा है।इसे भी हटाना चाहिए। अर्जक परंपरा को विकसित करके ही हम समाज को कुरीतियों से मुक्त कर सकते हैं।

कमलदेव प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में अर्जक नेता रामकृष्ण प्रसाद समेत नवल किशोर प्रसाद, सुरेशर दयाल, हिमांशु शेखर, सुधांशु शेखर, मीना रानी, प्रकाश प्रवेंदु, विकाश प्रवेण्डु, प्रशांत प्रवेंदु,प्रवीण प्रवेंदु, निरंजन कुमार,कमलेश कुमार, दिलीप कुमार मिथिलेश कुमार गिरजा प्रसार आदि वक्ताओं ने चंदेश्वर प्रसाद के कार्य कलापों की चर्चा करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।

स्मरणीय है कि चंदेश्वर प्रसाद के उपरांत उनके घरों में कई शादियां अर्जक पद्धति से संपन्न हुई है।

सभा का अंत में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Karunakar Ram Tripathi
57

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap