युवक को अपने मंगेतर से फोन पर बात करना महंगा पड़ा,हमला कर युवक को किया गया घायल।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरैया निवासी,युवक राहुल कुमार अपने काम पर से घर लौट रहा था,तभी एमजे कॉलेज के नजदीक देर शाम दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उसे मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। जख्मी राहुल कुमार ने संवाददाता को बताया कि वह बेलदारी के समीप दो पहिया वाहन के एक शोरूम में काम करता है,देर शाम काम कर बाइक से घर वापस लौट रहा था,तभी एमजे कॉलेज के पास बाइक रोककरअपने मंगेतर से बात कर रहा था,इसी बीच दो बाइक पर सवार चार युवक आए और पीछे से उसके सिर पर हमला कर फरार हो गए, आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया।