हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के प्रियांशु वर्मा का मॉडल आईओटी बेस्ड स्मार्ट डस्टबिन प्रथम एवं कृष उर्फ रोहन कश्यप का मॉडल स्मार्ट एक्सीडेंट अलर्ट द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
खुशी कश्यप का स्मार्ट ब्लाइंड ग्लासेस भी चयनित हुआ।
संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश।
विज्ञान क्लब बस्ती द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी एवं प्रवक्ता अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशन में हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के प्रियांशु वर्मा का मॉडल आईओटी बेस्ड स्मार्ट डस्टबिन प्रथम, कृष उर्फ रोहन कश्यप का मॉडल स्मार्ट एक्सीडेंट अलर्ट द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा इन्हें क्रमश ₹5000 और ₹3000 का पुरस्कार दिया गया । टॉप टेन में हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज की खुशी कश्यप का स्मार्ट ब्लाइंड ग्लासेस भी चयनित हुआ है । उपरोक्त सभी छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शीघ्र ही लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे ।
विद्यालय पहुंचने पर प्रबंधक अमरनाथ रुंगटा, प्रवक्ता रवि प्रकाश श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह, मुकेश कुमार तथा अश्वनी श्रीवास्तव ने विजेता बच्चों का स्वागत किया एवं राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया तथा मैनेजर साहब ने कहा कि इन छात्रों की पढ़ाई पर आने वाले किताब तथा कॉपी का खर्च विद्यालय उठाएगा ।