दीक्षांत समारोह में मसवानपुर की खुशबू पाल को मिला कुलाधिपति कांस्य पदक सम्मान।
मंडल ब्यूरो चीफ़ अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
सी.एस.जे.एम.यू. के दीक्षांत समारोह में जनपद औरैया के जनता कॉलेज बकेवर की मेधावी छात्रा खुशबू पाल को बी.एस.सी. एग्रीकल्चर में 81.94 % अंक पाकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया द्वारा उन्हें कुलाधिपति कांस्य पदक, प्रमाण पत्र एवं डिग्री देकर सम्मानित किया गया ।
इंडिया खबर की टीम मसवानपुर के शिव नगर निवासी खुशबू पाल के घर पहुंचे । पूरे घर में खुशी का माहौल बना हुआ था। संवाददाता द्वारा बधाई देते हुए पूछने पर पिता विनोद पाल ने बताया कि हमारा मूल पता ग्राम पोस्ट फूलपुर जनपद औरैया है । हमारी तीन बेटियां हैं जिसमें की पूजा सबसे बड़ी बेटी है उसके बाद प्रीति सबसे छोटी बेटी खुशबू है पत्नी रामवती ग्रहणी है और हमारा एक व्यापार है ।यहीं पूरा हमारा कुटुंब है । हमारी बिटिया खुशबू को जो सम्मान मिला है। उससे हमारा पूरा परिवार गौरव महसूस कर रहे हैं। पड़ोस के लोगों के द्वारा व रिश्तेदारों से बधाइयों का तांता लगा हुआ है । हमारी बिटिया खुशबू शुरू से होनहार रही है पढ़ाई पर विशेष ध्यान देती है । कक्षा 12 वीं में उसको 88% अंक मिले थे । खुशबू से बात करने पर बताया सम्मान में चंद्रशेखर आजाद कृषि विद्यालय से एम.एस.सी कर रही हूं । आगे सिविल सर्विसेज (पी.सी.एस.) में कैरियर बनाना चाहती हूं। जिससे जनता एवं सामाजिक अधिकारों का प्रयोग कर योगदान दे सकूंगी ।