सामूहिक विवाह के 51 जोडो को श्री मानव सेवा समिति ने वस्त्र वितरित किये।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
श्री मानव सेवा समिति के द्वारा 26 मार्च को जे के कालोनी स्थित सेन्टर पार्क मे सामूहिक विवाह आयोजित करने जा रहा है। जिसमे विवाह से पहले सभी 51 जोडो को लालबंगला स्थित खत्री धर्मशाला मे विवाह के वस्त्रो का वितरण किया गया । जिसमे कानपुर सहित बाहर के भी कई जिलो से जोडे भी शामिल हुए । जिसमे सभी जोडो को वस्त्रो और मिष्ठान्न के साथ शुभकामनाएं भी दी ग्ई। इस मौके पर समाज सेवी जय प्रकाश गुप्ता ( भावी पार्षद प्रत्याशी वार्ड 12), पार्षद मनोज यादव ( राजा भाईया) ने संस्था को 51 हजार रुपये का चेक भी दिया। साथ ही भावी पार्षद प्रत्याशी वार्ड 28 अमर नाथ की तरफ से भी संस्था को वस्त्रो का दान किया ।वस्त्र वितरण के मौके पर ऎके मानव अध्यक्ष, प्रिंस साहू (महामंत्री), चन्दन कुमार, सोनू कठेरिया, पजानवी मानव, दिलीप कुम्हार, गौरव कटियार, अनिता झा, श्री गौतम अविनाश कुशवाहा ( सदस्य दी लायर्स ) लालू पाल, नन्दू शुक्ला छोटू सरदार( मण्डल उपाध्यक्ष) राम बाबू गुप्ता, हरजेन्द्र नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील गुप्ता समैत क्ई लोग मौजूद रहे।