Tranding
Sun, 20 Apr 2025 02:50 AM
धार्मिक / Mar 17, 2023

पेंशनर समाज ने मनाया होली मिलन समारोह, व कवि सम्मेलन मे लगाए ठहाके।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

पनकी पेंशनर्स समाज ने त्रिपाठी गेस्ट हाउस में होली मिलन समारोह आयोजित किया,साथ ही कवि गोष्ठी मे महानगर से आए कवियों ने सभी बुजुर्गों को गुदगुदाया ।

       कानपुर महानगर क्षेत्र पनकी के त्रिपाठी गेस्ट हाउस में आज पनकी पेंशनर समाज के लोगों द्वारा होली मिलन समारोह व कवि गोष्ठी की गई । जिसकी अध्यक्षता पनकी पेंशनर समाज के अध्यक्ष साहबदीन यादव ने किया। कार्यक्रम में आए बुजुर्गों व महिलाओं से पूरा हाल खचाखच भरा हुआ था ।

      सर्वप्रथम वरिष्ठ श्रमिक नेता एवं बुजुर्ग पेंशनर पं० राम जी त्रिपाठी के द्वारा राधा कृष्ण की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया किया गया फिर सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी वही राम जी त्रिपाठी ने समाज को खासकर युवाओं को प्रेम व भाईचारे के साथ होली मनाने तथा भारतीय संस्कृति का अनुसरण करने का संदेश दिया। कवि सम्मेलन में कवि जयनारायण,सुभाष वर्मा, अनीता व दिनेश नीरज ने कविताओं से बैठे सभी बुजुर्गों का मंत्रमुग्ध कर लिया हंसने को मजबूर किया गया कवियों ने अपने कवि योग्यता के माध्यम से समाज व देश में पनप रही बुराइयां व नेताओं के अलावा बूढ़े बुजुर्ग लोगों की स्थिति को कविता के माध्यम से जाहिर किया गया । समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के लिए कविता का अनुसरण कर सफलता पाई जा सकती है ।होली मिलन समारोह का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।

        आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर.बी. यादव,पी.एन. लाल, वी.के.माथुर,सुक्खो यादव, बी.बी शर्मा, बी.के तिवारी, एस.के गुप्ता, सोनव अवस्थी,शैलेंद्र सिंह, दिनेश बाजपेई,महेश पाल आदि मौजूद रहे

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
32

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap