नगर केअधिवक्ता की बेटी ने बीडीएस परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर नाम किया रोशन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के काली बाग ओ पी के बुलाकी सिंह चौक स्थित,एक इनकम टैक्स के अधिवक्ता,राजेश कुमार की पुत्री, अक्षता राज ने उत्तर प्रदेश के अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के चंद्रा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल सफेदाबाद,से बीडीएस फाइनल की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया है इसकी इस सर्वमान्य उपलब्धि पर नगर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है,जिसमें,डॉक्टरअजय कुमार,डॉ संजय कुमार,डॉ राजीव कुमार के अलावा सभी इष्टमित्रों,सगे संबंधियों ने इस सफलता पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।