Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:22 AM
शिक्षा / Feb 15, 2023

डी एम व एस पी ने मैट्रिक परीक्षा केन्द्रों का कियाऔचक निरीक्षण।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद

बेतिया, बिहार।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 का आयोजन जिले के कुल-39 परीक्षा केन्द्रों पर 14 फरवरी से प्रारंभ होकर 22 फरवरी तक दो पालियों में संचालित की जायेगी। परीक्षार्थियों की कुल संख्या, 54309 है। जिले में 03 आदर्श परीक्षा केन्द्र भी बनाये गये हैं। जिलाधिकारी व पुलिसअधीक्षक द्वारा मैट्रिक परीक्षा केन्द्रों औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एमजेके कॉलेज अवस्थित मैट्रिक परीक्षा केन्द्र के हॉल संख्या 01, 02 तथा आर0 एल0 एस0 वाई0 कॉलेज अवस्थित परीक्षा केन्द्र के कमरा संख्या-1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 10 एवं 11 का निरीक्षण किया गया,साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सीटिंग प्लान,फ्रिक्सिंग स्थल,सीसीटीवी, वीडियोग्राफी,साफ-सफाई आदि का जायजा लिया गया। आरएलएसवाई कॉलेज के केन्द्राधीक्षक को परिसर की समुचित साफ-सफाई तथा स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।इस दौरान दो परीक्षार्थियों सुमित कुमार, सफदर इमाम को अधिक उम्र प्रतीत होने पर पूछताछ की गयी। जिलाधिकारी द्वारा आधार मशीन मंगवाकर उम्र का सत्यापन कराने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अशरक्षःअनुपालन सुनिश्चित किया जाय,हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जाय। कदाचार में शामिल छात्र-छात्राओं सहितअन्य व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाय,उनके विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय।

ज्ञातव्य हो कि मैट्रिक परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ,शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने हेतु वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी,गश्ती दल, दंडाधिकारी,जोनल दंडाधिकारी, सुपर दंडाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दल,महिला दंडाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा अवधि में 500 गज के व्यासार्द्ध में निषेधाज्ञा लागू किया गया है। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता,शिवाक्षी दीक्षित, एएसडीएम,अनिल कुमार,वरीय उप समाहर्ता,रवि प्रकाश सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap