Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:48 AM
खेल / Feb 06, 2023

देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का सम्मान सराहनीय कार्य- विजय कुमार श्रीवास्तव

बिछिया कालोनी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की नर्सरी- राजेश राजभर

अंशुल वर्मा 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

1 से 5 फरवरी तक चले कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का मुख्य अतिथि विजय कुमार श्रीवास्तव ने बैटिंग कर खेल की शुरुआत किया।

खिलाड़ी सम्मान समारोह 2023 में बतौर मुख्य अतिथि वैभव जायसवाल, आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव और कार्यक्रम आयोजक राजेश राजभर पार्षद प्रत्याशी आम आदमी पार्टी द्वारा बिछिया कालोनी के रहने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोरखपुर का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

जिसमें मुख्य रुप से अदित्या यादव अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी डेफ स्वर्ण पदक विजेता ब्राजील, और अश्वनी यादव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैंड बॉल, सहित विभिन्न खेलों के लगभग 40 खिलाडिय़ों को पुरस्कृत एवम सम्मानित किया गया।

वैभव जायसवाल जी ने बिछिया की धरती को नमन करते हुए कहा कि धन्य है ये धरती जिसने इतने खिलाड़ियों को जन्म दिया।

विजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सबके लिए जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर जो भी मदद होगी वो किया जाएगा तथा सभी सम्मानित खिलाड़ियों को मीडिया के माध्यम से उनके संघर्ष और सफलता के बारे में रूबरू कराया जाएगा ताकि अन्य नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल सके।

सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए आयोजक राजेश राजभर जी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही साथ कार्यक्रम की सफलता का सारा श्रेय अपने वालंटियर्स को दिया।

कार्यक्रम में ई हरिओम मल्ल, मोहम्मद आकिब, जनार्दन सिंह, हाजी जलालुद्दीन कादरी, जगत बिंदर कुमार, मनीष कुमार, मो. फैज, विनोद यादव, अतुल, अभिषेक, मेराज, विजय, धर्मवीर भारती, मनोजकुमार, भृगुनाथ, सिंटू, आनंद, शशिप्रकाश, अमितेश, शशिप्रकश, विक्की और अमरजीत यादव की उपस्थिति रही।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
88

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap