Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:29 AM

वैश्य महासंगठन का अधिष्ठापन समारोह संपन्न।

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

 वैश्य महासंगठन ( रजि ) की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी ,अधिवक्ता प्रकोष्ठ , चिकित्सक प्रकोष्ठ एवं कानपुर नगर कार्यकारिणी का विधिवत ढंग से अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ । प्रयोजन की शुरुआत महाराज अग्रसेन एवं महाराज भामाशाह के चित्र के सामने महेश मेघानी , सूरज गुप्ता , पवन गुप्ता एवम् समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई । राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सौरभ गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष , चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रमुख शेखर गुप्ता , अधिवक्ता प्रकोष्ठ की अर्चना गुप्ता एवं मनु अग्रवाल ने कानपुर नगर के अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण की । इस के साथ समस्त प्रमुखों ने अपनी अपनी कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा करते हुए उनको शपथ ग्रहण कराया। 

शपथ ग्रहण वैश्य समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व संपादक जय नारायण गुप्ता ने संपन्न कराई ।राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश को चार खंडों ( पश्चिमी रोहिलखंड , मध्य अवध , पूर्वांचल एवं बुंदेलखंड ) में विभाजित किया गया है जिसके प्रमुख 4 उपाध्यक्ष होंगे और वह प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में वैश्य महा संगठन के प्रति समाज के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है उनको सहयोग करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष चार महासचिव नियुक्त करेंगे । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय प्रशासक जोयेश किशोर अग्रवाल ने किया 

एवं व्यवस्था प्रबंधन मुकुल साहू की देखरेख में हुई । इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों के प्रमुख जिनमें मुख्य रुप से अजय प्रकाश तिवारी , इमरान शेख , डॉ हेमंत मोहन ,डॉक्टर आरती मोहन , मदन भाटिया , दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे । जिन पदाधिकारियों ने आज शपथ ग्रहण की वह अंकित गुप्ता , सन्त कुमार गुप्ता , रितेश कुमार , मोहन गुप्ता , मनीष गुप्ता , विजय गुप्ता , उदित गुप्ता , मुदित गुप्ता , शुभम गुप्ता , आशीष गुप्ता , सुनील कुमार गुप्ता एवं नगर कार्यकारिणी में मनु अग्रवाल अध्यक्ष , वरुण जायसवाल , मुकुल साहू , राजू गुप्ता कसौधन एवं मालू गुप्ता थे । अधिवक्ता प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अर्चना को गुप्ता ने भी शपथ की । इस अवसर पर सिद्धार्थ काशीवार , पवन गुप्ता , सौरभ गुप्ता , अरविंद गुप्ता , दीपक गुप्ता , सुधीर गुप्ता , नवीन गुप्ता , जोयेश किशोर अग्रवाल ,अमिता गुप्ता आदि समाज के सदस्य उपस्थित रहे ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
99

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap