Tranding
Mon, 07 Jul 2025 03:25 PM

बड़े धूमधाम से मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह।

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

बिल्थरा रोड, बलिया।

बिल्थरा रोड तहसील अंतर्गत आने वाले प्राचीनतम शिक्षण संस्थान नेहरू जियाउल इंटर कॉलेज अठगावां चैनपुर गुलौरा (बलिया) के सभागार में 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार समय 12 बजे भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती बड़े घूमधाम से मनाई गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती देवी एवम् डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवम् विधालय के प्रबंधक/ संस्थापक स्वर्गीय सत्यनारायण यादव जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवि तथा शायर, शिक्षा एक समान हो,का विगुल बजाने वाले श्री अरशद हिंदुस्तानी रहे।अध्यापक दुर्गेश यादव ने मुख्य अतिथि एवम् आए हुए अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित भी किया।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से किया गया। मुख्य अतिथि ने कविता एवं शायरी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कलम व पुस्तक देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम का उद्बोधन करते हुए कहा कि शिक्षा से ही कोई व्यक्ति महान बन सकता है उन्होंने ने आए हुवे अतिथियों से अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए उत्प्रेरित किया तथा भीमराव अंबेडकर के विचारों और कार्यों पर प्रकाश डाला।                

                    इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में मुख्य रूप से धर्मेंद्र यादव सपा नेता, धर्मेंद्र यादव शिक्षक, नंदलाल मौर्य, सोनू श्याम नारायण पांडे, आदि रहे, कार्यक्रम सफल बनाने में,शिवदास यादव और रामविलास राजभर की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद तथा रमेश यादव (सदस्य)रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक/ प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

   कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के भूतपूर्व वरिष्ठ अध्यापक जगन्नाथ यादव जियाउल इंटर कॉलेज आठगांव तथा संचालन प्रमोद कुमार यादव प्रधानाचार्य ने की।

Karunakar Ram Tripathi
74

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap