अल्पसंख्यक कल्याण प्रोत्साहन योजना के तहत यतीमखाना बेतिया के 18 छात्रा प्रोत्साहन योजना से होंगी लाभान्वित।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जिले के मदरसों में पढ़ने वाले छात्र/ छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति की राशि वर्ष 2022 का स्वीकृत कर दी है। जिलाअल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी,डॉक्टर किशोर आनंद ने संवाददाता को बताया कि फोकानिया और मौलवी की पढ़ाई करने वाले छात्र/छात्रा को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा,यह राशि प्रति छात्र फोकानिया की पढ़ाई करने वाले छात्रों को दस हजार और मौलवी की पढ़ाई करने वाले छात्राओं के बीच ₹15 हजार का भुगतान किया जाना है। इसी क्रम में,संवाददाता को पता चला है कि मौलवी की पढ़ाई पढ़ने वाले छात्राओं के भुगतान में सबसेअधिक संख्या बेतिया के मदरसा दारुल उलूम यतीमखाना बदरिया बेतिया का है,जिसमें 18 छात्राओं का यह लाभ दिया गया है। संवाददाता को संबंधित जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने आगे बताया कि यह दोनों तरह के छात्रवृत्ति की राशि वर्ष 2022 के लिए स्वीकृत की गई है,जिन छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन राशि देने के लिए चयन किया गया है,इसमें सर्वाधिक मदरसा इस्लामिया खानकाह मस्तान शाह रहमतुल्लाह बगहा में 14 छात्रों का चयन किया गया है।जबकि सबसे कम छात्रों का चयन मदरसा जफरउल बनात भट्हां,बबुनिया एवं मदरसा मदरसतुल बनात इस्लामिया नरकटिया,गौरीपुर,में एक - एक छात्र शामिल है,जबकि जिन मदरसों में मौलवी के लिए छात्रवृत्ति दी गई है,इस में सबसे ज्यादा संख्या मदरसा दारुल उलूम यतीमखाना बदरिया बेतिया का है,जिसमें 18 छात्राओं का यह लाभ दिया गया है। संवाददाता को पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 के स्वीकृत राशि में,203 की संख्या में फोकानिया के छात्रों के बीच दिया जाएगा,जबकि शेष 48 छात्राओं जो मौलवी की पढ़ाई पढ़ रही हैं,उनके बीच भुगतान किया जाएगा।