Tranding
Sun, 14 Dec 2025 03:34 AM

ग्रामीणों ने जबरदस्ती से मंदिर में ले जाकर कराई प्रेमी प्रेमिका की शादी।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

रात के समय प्रेमी और प्रेमिका को एक साथ देख कर ग्रामीणों ने  ने प्रेमी,प्रेमिका दोनों को पकड़कर प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को पकड़ घर में बंद कर दिया। सुबह होते ही ग्रामीणों ने प्रेमी और प्रेमिका को जबरदस्ती गांव के दुर्गा मंदिर में ले जाकर,प्रेमिका के मांग में प्रेमी से सिंदूर डालकर दोनों प्रेमी और प्रेमिका की अग्नि के सामने सात फेरे लगवाकर शादी करा दी। प्रेमी रजनीश कुमार,उम्र 20वर्ष,जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया पंचायत के सियारही मठिया का रहने वाला बताया गया है,देर रात वह अपने गांव से बाईक से योगपट्टी के लालगढ़ में आया था,जहां सुनसान जगह पर दोनों प्रेमी और प्रेमिका खड़े होकर बात कर रहे थे,इसी को देखकर ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया,साथ ही प्रेमी के बाईक को भी जब्त कर लिया। प्रेमिका की उम्र भी 20 साल बताई गई है,और दोनों बालिग बताए गए हैं। इस मामले में जोगापट्टी के थानाअध्यक्ष, मनोज कुमार ने घटना की जानकारी हासिल कर दोनों प्रेमी और प्रेमिका के माता-पिता की सहमति से दोनों की शादी दुर्गा मंदिर में करा दी गई। थाना अध्यक्ष ने आगे बताया कि ग्रामीणों का सहयोग इसमें काफी सराहनीय रहा और दोनों के बालिग होने के कारण शादी रचा दी गई।

Karunakar Ram Tripathi
115

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap