Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:42 AM
कृषि / Jan 05, 2023

स्वदेश नवांकुर संस्था द्वारा क्लस्टर बैठक आयोजित। 

बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। 

डॉ. रामजी शरण राय 

दतिया, मध्यप्रदेश। 

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा निर्धारित कार्ययोजनानुसार व दिशा-निर्देशानुसार एवं जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार, ब्लॉक समन्वयक ज्योति गोस्वामी के मार्गदर्शन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति (नवांकुर संस्था) दतिया द्वारा कलस्टर बैठक का आयोजन किया गया। 
आयोजित कलस्टर बैठक में उपस्थित प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों व सदस्यों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर व्यापक जानकारी दी गई साथ ही प्रस्फुटन समितियों के द्वारा किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों व सामुदायिक सहभागिता हेतु विभिन्न प्रयासों की समीक्षा की गई।
आयोजित बैठक में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के समन्वयक पीयूष राय, प्रस्फुटन समिति सचिव बलवीर पांचाल, अध्यक्ष अंकित दांगी, केशविंद कुशवाहा, आयुष राय सचिव, प्रीति शिवहरे, मोहिनी कुशवाहा के साथ ही मेंटर सीएमसीएलडीपी बृजेंद्रकुमार कुशवाहा ने व्यापक जानकारी दी। इस अवसर परबाल अधिकार मंच की अध्यक्ष कु.ब्रिजकुँवर पाँचाल, रोशनी, रूबी, सूरज, भरत, नामदेव, ग्रामीण जन रामप्रकाश चतुर्वेदी, पंच सुधा शर्मा, डॉ.शोभाराम कुशवाहा, नरेश, गयाप्रसाद जोशी, मंगल आदि उपस्थित रहे। 
बैठक में जल जीवन मिशन, महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी, निपी प्रोग्राम, अंकुर अभियान, नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, ऊर्जा संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम एवं केंद्र सरकार व राज्य सरकार के साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों व अभियानों में प्रस्फुटन समितियाँ नवांकुर संस्था के साथ मिलकर प्रभावी सहभागिता करें और समुदाय में सतत जागरूकता के प्रयास करते रहें ताकि समुदाय विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं कार्यक्रमों का अभियानों का लाभ ले सकें। 
आयोजित कलस्टर बैठक का सफल संचालन शिवा राय अध्यक्ष सीतापुर ने किया वहीं आभार व्यक्त अतुल उपाध्याय अध्यक्ष प्रस्फुटन समिति सोनागिर ने किया। उक्त जानकारी संस्था के मुख्य कार्यकारी रामजीशरण राय ने दी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
60

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap