स्वाधीनता दिवस पर अर्जक संघ ने ली भारतीय संविधान की प्रस्तावना का संकल्प।
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया।स्वाधीनता दिवस के 78वें वर्षगांठ पर अर्जक संघ की जिला समिति के तत्वाधान में गया-बोधगया मार्ग पर खिरियावां स्थित जिला कार्यालय में संघ के जिला अध्यक्ष मा. प्रह्लाद राय के द्वारा झंडोतोलन किया गया तथा तिरंगे की सलामी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने भारतीय संविधान एवं अर्जक संघ की प्रस्तावना का संकल्प लिया।वहीं कार्यक्रम में मौजूद संघ के पूर्व प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में व्याप्त विषमता मूलक संस्कृति को समाप्त कर समता मूलक समाज की स्थापना के लिए अर्जक संघ कृत संकल्पित हैं। इस मौके पर मौजूद अन्य लोगों में जिलामंत्री सह पत्रकार विनोद विरोधी,गया कॉलेज गया के अवकाशप्राप्त भूगोलवेत्ता प्रो. रामकृष्ण प्रसाद यादव,नागमणि, दिनेश कुमार दीनबंधु,सरिता देवी, मनोज मंडल, कपिल मंडल, नंदकिशोर प्रसाद, रामस्वरूप प्रसाद, भिखारी अर्जक,देवनंदन प्रसाद आदि शामिल थे।