Tranding
Sat, 13 Dec 2025 09:52 PM
शिक्षा / Dec 05, 2025

7 दिसंबर को होगी साक्षरता परीक्षा,30 हजार से ज्यादा महिलाएं देगी परीक्षा।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिले में महादलित,दलित, अल्पसंख्यक,अतिपिछड़ा वर्ग अक्षरआंचल योजना के तहत आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। जिले के साक्षरता केंद्रों में नामांकित 15 से 45 वर्ष तक की नवसाक्षर महिलाएं शामिल होंगी। इस वर्ष बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 31266 नवसाक्षर महिलाएं शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।गत वर्ष जिले में बुनियादी साक्षरता परीक्षाआयोजित नहीं हो सकी थी,इस वजह से इस वर्ष शैक्षणिक सत्र 2024 25,25 -26 में नामांकित सभी नवसाक्षर महिलाएं बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शामिल होगी। परीक्षा का आयोजन जिले में 7 दिसंबर 2025 को होगी। बुनियादी साक्षरता परीक्षा के लिए सभी 18 प्रखंडों में संकुल संसाधन केंद्र,उप संसाधन केंद्र में 329 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी,यह परीक्षा 150अंक की होगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
8

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap