नवाचार को लेकर 11 सदस्यीय प्रमंडल स्तरीय टीम का गठन।
रिपोर्ट विनोद विरोधी
गया, बिहार।
सूबे में नवाचार को लेकर शिक्षकों द्वारा लगातार किए जा रहे शैक्षणिक कार्यों को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों को एक मंच से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर 11 सदस्यीय प्रमंडल स्तरीय टीम का गठन किया गया है। मंच के संस्थापक डॉ कुमार गौरव के देखरेख में गठित 11 सदस्यीय समितियों में फरजाना खातून को अध्यक्ष, आरफा परवीन एवं रीता दयाल को उपाध्यक्ष, गुड्डी कुमारी को सचिव, गजेंद्र कुमार ,राधा रानी, सविता कुमारी एवं अर्चना कुमारी को उपसचिव, जावेद आलम को कोषाध्यक्ष तथा रितेश विश्वकर्मा एवं रंजू कुमारी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। मनोनयन के बाद प्रमंडलीय अध्यक्ष फरजाना खातून ने सभी नव चयनित पदधारकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रमंडलीय सचिव गुड्डी कुमारी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि मंच का मुख्य उद्देश्य शिक्षक द्वारा किए गए नवाचारों की गतिविधि को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचना है, जिससे लाखों शिक्षक व छात्र लाभान्वित होंगे।