आदर्श पड़ोसी आदर्श समाज कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के द्वारादेवी चौक स्थित,स्वर्गीय सगीरआलम के सुपुत्र,फहीम हैदर नदवी के निजीआवास पर जमात ए इस्लामी हिंद बेतिया के बैनर तले"आदर्श पड़ोसी" "आदर्श समाज" अभियान काआयोजन किया गया।"आदर्श पड़ोसी" आदर्श समाज"अभियान केअंतर्ग प्रारंभिक बातें,महिला समूह की नाजिमा नादिया रहमान ने प्रस्तुत किया। इसके बाद शफक नाज तनवीर ने सूरह निशा कीआयत 36 का दरस विस्तारपूर्वक पेश किया । दरस हदीस हसीना परवीन ने बहुत ही शानदार अंदाज में पेश किया।शमा परवीन ने अपने अभियान के दौरान पेश आने वाले अनुभव, लोगों के प्रभाव को अतिसुंदर अंदाज में बयान किया।दरखशा परवीन ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए बताया कि पड़ोसी सिर्फ घर के बाहर या घर केआसपास,मोहल्ले के लोग ही नहीं होते बल्किअगर घर सबसे पहला पड़ोसी हमारे घर में होता है,हमारे भाई, बहन,सगे संबंधी, ईस्टमित्र के रूप मे जिसके साथ बेहतरीन व्यवहार कीआवश्यकता होती है,तब हम घर के बाहर एक अच्छापड़ोसी, अच्छा समाज की कल्पना कर सकते है। फहीम हैदर नदवी केआवास पर एक यूनिट कायम करने का फैसला किया गया।साथ ही नादिया रहमान की दुआ पर प्रोग्राम समाप्त हुआ। प्रोग्राम में सम्मिलित होने वालों की संख्या 30 रही ।