Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:43 AM

पत्नी ने पति का अवैध संबंध का विरोध करना महंगा पड़ा, घर से निकाला,शादी रचाई।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

इन दिनों पति भी कमाल कर रहे है,अपनी पत्नी रहते हुए दूसरीऔरत पर नजर बनाए रखते है,और पहली पत्नी को किसी न किसी बहाना बनाकर मारपीट,गाली गलौज,दोष लगाकर घर से बाहर निकाल देते हैं,और मौजमस्ती करने के लिए दूसरी शादी रचा लेते हैं।इसी क्रम में, संवाददाता को एक घटना के बारे में पता चला है।इनरवा थाना क्षेत्र के सकरौल में एक पति केअवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने दूसरी शादी रचाई ली, पहली पत्नी को घर से निकाल दिया। इस मामले में पीड़िता राधिका देवी ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला थाना अध्यक्ष,श्यामली कमल ने संवाददाता को बताया कि गौनाहा के श्रीरामपुर निवासी, राधिका देवी की शादी की इनरवा थाने के सकरौल के मुकेश महतो से 5 साल पहले हुई थी। राधिका ने बताया कि पति मुकेश महतो,सास,नैना देवी,जेठ रमेश महतो,जेठानी, किरण देवी तथा जेठानी की बहन पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा के धनहर बिहुली गांव निवासी,मीरन देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।मामले की जांच की जा रही है, प्राथमिकी में राधिका ने बताया है कि उसकी शादी 5 साल पहले मुकेश से हुई थी। शादी के चार-पांच माह तक पति व ससुराल वालों का व्यवहार ठीक रहा,इसके बाद आरोपी दहेज में गाड़ी का मांग करने लगे,विरोध करने पर राधिका को प्रताड़ित करने लगा,इधर उसके पति का अवैध संबंध एक महिला से हो गया था,इसका विरोध करने पर उसके पति मुकेश महतो ने जेठानी की बहन मीरन देवी के साथ शादी रचा ली।

Karunakar Ram Tripathi
14

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap