Tranding
Sat, 13 Dec 2025 11:53 PM

चुनाव ड्यूटी मेंआईटीबीपी के जवान ने अपने सर में गोली मार कर किया सुसाइड

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

श्रीनगर थाना क्षेत्र के राजकीय प्लस टू मध्य विद्यालय कोहड़ा भवानीपुर में 2:00 बजे उस समय अफरातफरी मच गई जब चुनाव ड्यूटी पर आए आईटीबीपी के एक जवान ने खुद के सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली।जवानों के रुकने की व्यवस्था इसी स्कूल भवन में की गई थी। घटना स्कूल की छत पर हुई,यहां जवान ने अचानक सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।जवान की पहचान झारखंड के धनबाद जिले के चिरकुंडा निवासी,गौतम कुमार यादव,उम्र 33 वर्ष के रूप में की गई है।घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई एफएसएल की टीम और डीएसपी रजनीकांत प्रियदर्शी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया,साथ ही आवश्यक सबूत को संकलित किया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुड़ गई है,आत्महत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।घटना से क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल फैल गया है। आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट भी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतक जवान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

India khabar
9

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap