दहेज के लिए दिव्यांग बहू को मारपीट कर घर से निकला
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मझौलिया थाना क्षेत्र के रतन माला गांव में ससुराल वालों ने दहेज के लिए एक विकलांग बहू को घर से मारपीट कर बाहर कर दिया।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि पीड़िता रतनमाला वार्ड नंबर 17 निवासी, चंदेश्वर प्रसाद शाह की पत्नी,सीमा देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है,इसमें पति चंदेश्वर प्रसाद शाह,मंटू प्रसाद, कलावती देवी,लालसा देवी, बिंद्रा प्रसाद की पत्नीआदि कोआरोपित किया गया है। सीमा देवी ने कहा है कि वह गरीब परिवार की दिव्यांग युवती है,उसकी शादी चंदेश्वर प्रसाद से हुई थी,शादी के समय उसके मायके वाले ससुराल वालों को उपहार स्वरूप,दो लाख रुपया, कपड़ा बर्तनआदि दिए थे।बारात के खर्च के लिए भी नगद ₹1लाख दिया गया था।शादी के बाद ससुराल पक्ष वाले ₹2 लाख दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे,साथ ही जान से मारने की षड्यंत्र रच रहे थे।कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष वालों ने विकलांग बहू को उसके घर पहुंचा दिया, ससुराल आने से मना कर दिया।थानाअध्यक्ष,अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि पीड़िता केआवेदन पर प्रार्थमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।