पनियरा विधानसभा विधायक खेल स्पर्धा का भव्य शुभारंभ
श्यामदेउरवा, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग महराजगंज द्वारा सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धा के अंतर्गत पनियरा विधानसभा विधायक स्पर्धा का आयोजन महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम श्यामदेउरवा, परतावल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के द्वारा तिरंगे गुब्बारे को आकाश में छोड़ कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक नृत्य किया। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में छुपे हुए प्रतिभा को उजागर करने का है। इस अवसर पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह, विंध्यवासिनी सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गण जितेंद्र सिंह, अर्जुन त्रिपाठी, राकेश पटेल, प्रवीन मिश्रा एवं कार्यक्रम प्रभारी व्यायाम प्रशिक्षक बृजेश यादव ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। कार्यक्रम में मंच का संचालन यशवंत पटेल, राममूरत, रामदेव पासवान एवं अन्य द्वारा किया गया।