पेड़ों की सुरक्षा हेतु लगे लोहे की जाल ले जाने से मना करने पर, जेपी सेनानी से हुई मारपीट, पिता, पुत्र घायल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के केआर हाई स्कूल के नजदीक कोहड़ा नदी के किनारे पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे की जाली ले जाने से मना करने पर,जेपी सेनानी पंकज से मारपीट की गई। संवाददाता को घटना के बारे में पीड़ित ने बताया कि मारपीट में नगर के न्यू कॉलोनी निवासी,जेपी सेनानी पंकज,उनके पुत्र सिद्धार्थ कुमार,प्रशांत आनंद जख्मी हो गए।मामले में पंकज ने प्राथमिकी के लिए मुफस्सिल थाना मेंआवेदन दिया है।जेपी सेनानी ने संवाददाता को बताया कि सुबह कुछ लोग के साथ मिलकर कोहड़ा नदी में गिरे गुलमोहर के पेड़ को खड़ा कर रहे थे,इसी बीच देखा कि 10-20 लोग नदी के किनारे लगे पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे के जाल को टेंपो में रख रहे थे,उन लोगों के पास गए,ऐसा करने से मना किया,तब तक चंदन राम, झगड़ा झंझट करने लगा,वह उन पर हाथ चला दिया,बीच बचाव के लिएआए प्रशांत आनंद,सिद्धांत कुमार को आरोपीयों ने बेल्ट से हमला कर दिया,जिससे प्रशांत का सर फट गया,खून गिरने लगा सिद्धार्थ के नाक,दाहिने हाथ के अंगूठे पर चोट लगी है। बसवरिया के चंदन राम, मनोज राम,मुन्ना राम वअन्य ने उनके सामने जबरन लोहे की जाली उठाकर लेकर चले गए, मुफस्सिलथानाअध्यक्ष,सम्राट सिंह ने संवाददाता को बताया की घटना की सूचना मिली है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।