भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, छात्र और छात्राओं का हुआ शानदार प्रदर्शन
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के नयाटोला, वार्ड नंबर 12 में स्थित अलफलाह स्कूल में छात्र-छात्राओं का भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर छात्र और छात्राओं ने सराहनीय ढंग सेअपनी बातों को रखा।छात्रों ने जहां बेहतीन उच्चारण, संकेत एवं व्यापक ढंग से अपने भाषण को अभिव्यक्त किया, वहीं उन्होंने दूसरे छात्रों को प्रेरित भी किया।
यह प्रतियोगिता दो श्रेणी में आयोजित हुआ।प्रथम श्रेणी में न्यायाधीशों केअनुसार,प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में, हयात फातमा,वर्ग सप्तम, द्वितीय स्थान में,सफा परवीन वर्ग एवं तृतीय स्थान पर, कोसरअंसारी,षसटम वर्ग ने प्राप्त किया।द्वीतिय श्रेणी में, प्रथम स्थान,मोहम्मद हामिद, द्वितीय स्थान,आसिया खान, तृतीय स्थान, सुमैया फातमा और हम्मादआलम ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदत्त किया गया।
इसअवसर पर न्यायाधीशों को भीअंग वस्त्र,फूलमाला देकर सम्मानित किया गया।
इस विद्यालय में पूर्व से ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं, और जाते रहेंगे,खेल प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता, साइंस क्विज के अलावा विभिन्न प्रकार के अन्य कार्यक्रम काआयोजन किया जाता है, जिससे छात्र-छात्राओं केअलावा, उनके माता-पिता,गार्जियन,
शिक्षक, शिक्षिका, मोहल्ले वासी,आम नागरिक इससे लाभान्वित होते रहते हैं,ऐसे कार्यक्रमों केआयोजन होने से विद्यालय का अपनी ख्याति प्राप्त होती है,छात्र-छात्राओं के माता-पिता इस विद्यालय में नामांकन कराने के लिए उत्सुक रहते हैं,इससे सभी स्तर से विद्यालय का प्रचार प्रसार,विकास होता है।