जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में व्यस्त,14 -14 टेबल पर होगी गणना - डी एम
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के समाप्ति के बाद मतगणना का कार्यक्रम निर्धारित समय,तिथि,स्थान पर होना निश्चित है,इसके लिए जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी,धर्मेंद्र कुमार ने जबरदस्त तैयारी कर ली है,मतगणना स्थल पर 14-14 टेबल की व्यवस्था की गई है,जहां मतों की गणना की जाएगी। मतगणना की सारी प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी की जाएगी।मतगणना स्थल पर टेबल के पास वीडियो कैमरा लगा हुआ है,पूरा हॉल सीसीटीवी कैमरे से परिपूर्ण है,जहां से सभी की निगरानी की जाएगी। प्रत्येक काउंटिंग हाल में एक-एक एआरो का टेबल भी होगा,प्रत्येक गणना टेबल पर एक माइक्रोआब्जर्वर और एक गणना पर्यवेक्षक,दो मतगणना सहायक भी रहेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो अतिरिक्त माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे,इनमें से एक माइक्रो आब्जर्वर डाटाएंट्री की शुद्धता की जांच करेंगे। दूसरे माइक्रो आब्जर्वर भारत निर्वाचन आयोग के प्रेरक्षक को आवश्यक सहयोग देंगे । मतगणना परिसर में केवल प्रेक्षक,निर्वाचित पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचि पदाधिकारी के वाहनों के प्रवेश की इजाजत होगी।कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में मतगणना कार्य कराई जाएगी। मतगणना के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी प्रत्येक विधानसभा वार्ड 14 टेबल के लिए 14 काउंटिंग एजेंट और आरो टेबल के लिए एक काउंटिंग एजेंट नियुक्त कर सकते हैं।