कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में पवन खेड़ा, कन्हैया कुमार ने किया रोड शो, अपार भीड़
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
विधानसभा चुनाव 2025 के आखिरी दिन जिला में कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस के वरियतम नेता, पवन खेड़ा, कन्हैया कुमार ने विशाल जुलूस का प्रतिनिधित्व करते हुए रैली काआयोजन किया, इन लोगों ने महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी,वसीअहमद के पक्ष में,लाल सरैया स्टेडियम से प्रारंभ करते हुए, जो कटिया बकरियां होते हुए बेतिया शहर में प्रवेश करते हुए रोड शो, नारेबाजी के साथ लोगों से अपना मतदान करने की अपील की,साथ हीअपने महागठबंधन के प्रत्याशी,वसी अहमद को जीत दिलाने की अपील की। ढोल नगाड़े के साथ रंगारंग मंच पर बैठे हुए युवा नेता कन्हैया कुमार और पवन खेड़े ने कहा के अब बिहार में बदलाव की स्थिति नजर आ रही है,बदलाव होना सुनिश्चित हो गया है, मतदाताओं से उन लोगों ने अपील की कि बिहार में चल रहे डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकना है,नई सरकार का गठन करना है, जिससे बिहार विकास की ओरअग्रसर हो सके। महागठबंधन की सरकार निश्चित ही बनेगी,जिसका नेतृत्व,युवा नेता,तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे। महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी,वसीअहमद के पक्ष में बोलते हुए वरीयतम नेता, पवन खेड़े,युवा नेता,कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस विकास,आपसी बंधुत्व,शांति, सद्भाव, प्रेम,स्नेह से काम करने पर विश्वास रखती है, उन्होंने आगे कहा कि वसी अहमद,कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, इनकी आवाज बिहार की विधानसभा तक इस क्षेत्र के जनता की हर समस्याओं के समाधान के लिए उठेगी।