पुलिस छापेमारीअभियान में 24 किलो गांजा के साथ दो बाइक सवार तस्कर हुए गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
गोपालपुर थाना पुलिस ने गोपालपुर के नजदीक छापेमारी कर बाइक 24 किलो गाजर के साथ तो बाइक सवार दो तो स्कूलों को गिरफ्तार किया है जब के दो अन्य मौके से फरार हो गए हैं थाना अध्यक्ष अंकित कुमार ने संवाददाता को बताया कि चुनाव के मध्य नजर गति के दौरान सूचना मिली थी के कुछ युवक बाइक से मादक पदार्थ की तस्करी कर जा रहे हैं इसके बाद पुलिस टीम ने 24 बार रोड स्थित शांति शाही के खेत के बाद नाकाबंदी की इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर चार युवक बाग लिए जाते दिखाई दिए पुलिस वाहन को देखते ही उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस जवानों ने दो तस्वीरों को पकड़ लिया जब कोई दो फरार हो गए गिरफ्तार युवकों की पहचान रंजन कुमार उम्र 25 वर्ष पिता मुकुट महतो,निवासी, पटखौली थाना गोपालपुर, जिलापश्चिमी चंपारण और
अवनीश कुमार,उम्र 24वर्ष,
पिता, शिव शंकर शाह, निवासी,रामनगर ,थाना, जमालपुर,लुधियाना,पंजाब का बताया गया है।