पंखे से लटका मिला इंटर की छात्रा का शव, फैली सनसनी
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के छावनी स्थित बानूछापर के संत कबीर रोड में किराए के मकान में रह रही एक 16 वर्षीय इंटर की छात्रा,खुशी कुमारी ने दुपट्टा बांधकर फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली है।पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।मृतिका नवलपुर थाना से सिमरन गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी, अनूप राव की पुत्री बताई गई है। मृतिका के पिता,अनूप राव ने संवाददाता को बताया कि उनके परिवार संत कबीर रोड पर मदन प्रसाद के घर में किराए के कमरा लेकर रहते हैं,पिछले तीन दिनों से खुशी कुमारी घर मेंअकेले रहती थी, परिवार केअन्य लोग दीपावली के मौके पर घर की सफाई करने के लिए घरआ गए थे।
देश शाम परिवार के लोगों को सूचना मिली कि खुशी कुमारी घर केअंदर दुपट्टा से फंदा लगाकरआत्महत्या कर ली है।जब परिवार के लोग बेतिया किराए के मकान पर पहुंचे तो देखा कि खुशी कुमारी की मौत हो चुकी थी।