पंच पर्व से पहले पनकी पुलिस ने मुख्य बाजार में पैदल गस्त कर व्यापारियों से की वार्ता।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
पंच पर्व से पहले पनकी पुलिस ने मुख्य बाजार में पैदल गस्त कर व्यापारियों से की वार्ता। सहायक पुलिस आयुक्त पनकी शिखर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पनकी मनोज भदौरिया व पनकी मंदिर चौकी प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी और पुलिस दल ने पनकी की मुख्य बाजार पावर हाउस में पैदल गस्त कर व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया व संदिग्ध व्यक्ति को दिखाई पड़ने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने का वादा लिया गया।
*कानपुर* 19 तारीख से शुरुआत हो रहा है पंच पर्व के पहले पनकी पुलिस ने क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में पैदल गस्त कर सुरक्षा का जायजा लिया इसी क्रम में पनकी ए.सी.पी. शिखर के नेतृत्व में पनकी प्रभारी मनोज भदौरिया व पनकी मंदिर चौकी प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी पुलिस दल के साथ पावर हाउस बाजार में पैदल गस्त करके क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पनकी मंदिर चौकी प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी समय-समय पर पैदल गस्त कर व व्यापारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को निस्तारण करते रहे हैं बृहस्पतिवार को पनकी ए.सी.पी के नेतृत्व में पनकी पुलिस ने स्वराज नगर,पावर हाउस सब्जी मंडी पावर हाउस की मुख्य बाजार व पनकी मंदिर तक पैदल मार्च किया ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से थाना प्रभारी मनोज कुमार भदौरिया अतिरिक्त प्रभारी सुनील कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी पनकी धाम श्रवण कुमार तिवारी उप निरीक्षक चंद्रशेखर, प्रभात मिश्रा, सत्यम मौर्य, हेड कांस्टेबल हरिओम चालक रघुराज सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा ।