सपा नेता आफताब अहमद ने अपना जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया गया।
अंशुल वर्मा
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व महानगर सचिव आफताब अहमद जी का जन्मदिन, शाहपुर जेल रोड स्थित एशियन सहयोगी संस्था के अनाथ बच्चों के साथ बहुत धूमधाम के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया।
जन्मदिन के मौक़े पर सपा नेता आफताब अहमद ने अपने साथियों के साथ अनाथ आश्रम के अनाथ बच्चों के बीच केक काटा और फल, मिठाई, चाकलेट, पेन, पेंसिल वगैरह बच्चों में वितरण किया। बच्चों में बहुत खुशी दिखी। बच्चों ने सपा नेता आफताब अहमद को *आप जियो हजारों साल साल के दिन हो कई हज़ार* का गाना गाया। सभी लोगों ने सपा नेता आफताब अहमद को केक खिलाकर बधाइयां दी और कहा कि आप समाज के लिए हमेशा अच्छा काम करते रहते हैं आगे भी इसी तरह सबकी मदद करते रहिएगा ये आपके जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफ़ा होगा।
इस खुशी के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कृति निधि पाण्डेय, राहुल गुप्ता (पूर्व मेयर प्रत्याशी), अभिमन्यु मौर्य (पूर्व पार्षद), अफरोज गब्बर (पूर्व पार्षद), कुद्दुस अली (पूर्व पार्षद), विनोद यादव, सत्य प्रकाश जायसवाल जी, मामून रजा घोषी, शहाबुद्दीन, ध्रुप त्रिपाठी, शमीम अहमद, अनूप यादव, अरकम घोसी, मंजीत सिंह डोलती, खालिक अली सोनू, अनवर हुसैन, शुभम यादव, हिमालय कुमार, जनाब हाफिज मोहम्मद हदीस साहब, जनाब मोहम्मद हसन साहब, अनूप यादव, संजय यादव, शुभम कुमार यादव, इरफानुल्ला खा, शाहिद शाह, विजय यादव वगैरह शामिल थें।