Tranding
Fri, 09 May 2025 06:31 PM
शिक्षा / May 06, 2024

वकील बनकर नवाजिश फात्मा गरीबों की बनना चाहती है आवाज।

आईसीएसई बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल में 86% अंक।

फ़ैयाज़ अहमद

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

अल्पसंख्यक विभाग में कार्यरत शमीम अहमद खान की पुत्री नवाजिश फात्मा ने आईसीएसई बोर्ड हाई स्कूल में 86% अंक पाकर मां-बाप स्कूल का नाम रौशन किया है। जब रिजल्ट आया तो बच्चों से ज्यादा परिवार के लोग उत्साहित दिखे नवाजिश ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल में 86% अंक पाया तो परिवार के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।

मीडिया से बात करते हुए नवाजिश फात्मा ने बताया कि वह पढ़ लिखकर वकील बनना चाहती है और गरीब मजलूम की आवाज को बुलंद करेगी उनके हक की लड़ाई व कानूनी तौर पर लड़ेगी। बचपन से ही पढ़ने में होनहार नवाजिश फात्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ सिविल लाइंस से फिफ्थ तक की परीक्षा पास करने के बाद सिविल लाइन स्थित कॉमर्स गर्ल्स कॉलेज में दाखिला लिया अपने मेहनत और लगन के दम पर हमेशा फर्स्ट डिवीजन रहने वाली नवाजिश फात्मा ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 86% अंक पाकर के मां-बाप और स्कूल का नाम रौशन किया है। नवाजिश की माता शबाना बेगम हाउसवाइफ है। नवाजिश की हॉबी राइटिंग और रीडिंग है शमीम अहमद का परिवार रुदलपुर में रहता है परिवार के लोगों का बच्ची को उच्च शिक्षा दिलाना ही मकसद है और वह कामयाबी की बुलंदियों को छुए खुदा से यही दुआ है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
110

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap