अंबेडकर चौक से शराब के नशे में धुत्त तीन शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक से शराब के नशे में धुत्त तीनशराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थानाअध्यक्ष,मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि जगजीवन नगर वार्ड नंबर 8 के धर्मवीर कुमार, बसावरिया के जगमोहन पटेल मुफस्सिलथाना क्षेत्र के बनवाटोला निवासी, त्रिलोकी साह को शराब के नशे मेंधुत्त होकर गिरते-पड़ते देख पुलिस ने गिरफ्तार किया है।थाना अध्यक्ष नेआगे बताया कि थाना के दरोगा चंद्रदेव सिंह अंबेडकर चौक पर गस्ती में थे इसी दौरान तीन लोग नशे में झूमते नजर आए,उन्हें पकड़ कर एनालाइजर मशीन से जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि की गई, और उनको पड़कर जेल भेज दिया गया। बिहार में शराबबंदी कहां बंद है?शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभीदुकानों,गुमटियों,पानचाय की दुकान,सड़कों पर लोग झुग्गीझोपड़ी केअलाव सभी चौक चौराहों पर के दुकानों पर शराब खुलेआम बिक रही है,जिसे शराबी ऊंची कीमत पर खरीदकर पीकर ढीमलाते नजरआ रहे हैं।शराब के पाउच खुलेआम शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी दुकान,चाय दुकान,होटल, ढाबा,सड़क के किनारे डीजल पेट्रोल बेचने वाले के दुकान पर भीआसानी से मिल जा रहे हैं।पुलिस प्रशासन की देखरेख में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से शराब उपल्ब हो रही है,शराबबंदी का कोई असर कहीं नजर नहीं आ रहा है,कैसे नजरआए जबकि शराब हर जगह मिल रही है।
पुलिसवालों के लिए शराब बंदी कामधेनु गाय बनकर रह गई है।सभीथाना प्रभारी मालामाल हो रहे हैं।छापेमारी मात्र एक दिखावा है।