मध्य विद्यालय बैहराडीह में राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार
जिले के डोभी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बैहराडीह के प्रांगण में राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका गुड्डी कुमारी ने बतायी कि इस जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों में व्याप्त कुपोषण को दूर करने के लिए स्वस्थ और पौष्टिक आहार के महत्व को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को विटामिन, आयरन, कैल्शियम, वसा, कार्बोहाइड्रेट एवं प्रोटीन को भरपूर मात्रा में लेने की आवश्यकता पर बल दिया गया।उन्होंने बतायी कि विटामिनों की कमी से हमारे शरीर में अनेक गंभीर बीमारियां हो सकती है, हमें स्वस्थ जागरूकता कार्यक्रम में बताए गए बातों को ध्यान में रखते हुए पौष्टिक भोजन पर जोर देना चाहिए। इस कार्यक्रम में बच्चों को अपने जीवन में उतारने के लिए शपथ भी दिलायी गयी।