कृषि मंडी निकट श्री विश्वकर्मा पर, श्री विश्वकर्मा सेवा समिति की बैठक संपन्न
धनंजय शर्मा
बेल्थरा रोड, बलिया। स्थानीय कृषि मंडी के निकट स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में गत दिनों श्री विश्वकर्मा सेवा समिति बेल्थरा रोड के तत्वाधान में समिति के अध्यक्ष शिवमंगल शर्मा के आह्वान पर क्षेत्र के विश्वकर्मा बंधुओं की एक बैठक संपन्न हुई।
श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों द्वारा बैठक की औपचारिक शुरूआत भगवान विश्वकर्मा के पूजन अर्चन के साथ की गई। बैठक में मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य की सबने सराहना करते हुए मंदिर निर्माण व आगामी विश्वकर्मा पूजा को लेकर विस्तृत चर्चा की। वर्तमान समय में मंदिर परिसर में मिट्टी भराव सहित कुछ प्लास्टर का कार्य लंबित है जिसे दो-चार दिन में शुरू करने की योजना है। सितंबर माह में होने वाले विश्वकर्मा पूजन समारोह को थोड़ा और विस्तार देने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में श्री विश्वकर्मा सेवा समिति द्वारा एक मानवीय पक्ष भी सामने उभर कर आया जिसमें समिति द्वारा मंदिर के पुजारी संतोष शर्मा के बीमार पुत्र जिसका इलाज मऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, के लिए शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई और समिति द्वारा पुजारी के पुत्र के इलाज हेतु आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई। जिसकी उपस्थित विश्वकर्मा समाज ने सराहना की।
बैठक की अध्यक्षता राम उग्रह शर्मा और संचालन कमल कुमार शर्मा ने किया।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष हरे राम शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, शिव शंकर शर्मा, गुलाब शर्मा, भागवत शर्मा, वशिष्ठ शर्मा, आचार्य बिकाऊ शर्मा, सुरेश शर्मा, नंदू शर्मा, संतोष शर्मा, प्रेम शंकर शर्मा उर्फ बबलू, मुन्ना शर्मा, सुधाकर शर्मा, कैलाश शर्मा,बबलू शर्मा त्रिमुहानी((फर्नीचर) मिथिलेश शर्मा, धनंजय शर्मा, पप्पू शर्मा, शेषनाथ शर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।