अनाथ बच्चों के संग मुलायम सिंह यादव जी की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित।
समाजवादी विचारधारा को याद किया गया।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
समाजवाद के अग्रदूत, युगपुरुष, दलितो, मजबूरों, शोषितों के मसीहा, समाजवादी आंदोलन के प्रणेता, समाजवाद पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहें आदरणीय नेताजी माननीय मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गोरखपुर में शाहपुर जेल रोड स्थित अनाथ आश्रम एशियन सहयोगी संस्था में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व महानगर सचिव आफताब अहमद एवं इम्तियाज अहमद ने किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहें।
इस अवसर पर नेताजी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। यहाँ उपस्थित सभी लोगों ने नेताजी के आदर्शों और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
वरिष्ठ समाजवादी नेता आफताब अहमद ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव भारतीय राजनीति के उन विरले नेताओं में से थें जिन्होंने गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और वंचित वर्गों के अधिकारों की आवाज संसद से लेकर सड़कों तक बुलंद की। उन्होंने कहा- “नेताजी ने हमेशा नारे नहीं, बल्कि धरातल पर उतरकर जनता के हक की लड़ाई लड़ी। आज भी उनके विचार समाज में समानता और भाईचारे का मार्ग दिखाते हैं।”
इस अवसर पर शहर विधानसभा के महासचिव अनिल यादव एवं विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि आदरणीय नेताजी की राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्तों में अटूट आस्था रही है। शोषित पीड़ित पी.डी.ए. वर्गों के हितों के लिए उनका अनवरत संघर्ष जारी रहा है। कहा जाता है कि आदरणीय नेताजी उत्तर प्रदेश की किसी भी जनसभा में कम से कम पचास लोगों को नाम लेकर मंच पर बुला सकतें हैं।
कार्यक्रम के संयोजक इम्तियाज अहमद ने कहा कि नेताजी एक सच्चे जननेता थें, जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास को अपनी राजनीति का मूल बनाया। वे देश के ऐसे नेता थें जिन्होंने हमेशा कहा- ‘हमारी राजनीति जनता के बीच से शुरू होती है और जनता के लिए ही है।’
समाजवादी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर अनाथ बच्चों के बीच मिठाइयाँ, फल और आवश्यक सामग्री वितरित की। बच्चों के साथ समय बिताकर कार्यकर्ताओं ने नेताजी की समाज सेवा की भावना को साकार किया।
इस कार्यक्रम में अक्षयवर कन्नौजिया, विजय यादव एवं गोलू यादव ने कहा कि नेताजी का जीवन त्याग, संघर्ष और सेवा का प्रतीक रहा है। उन्होंने सत्ता को कभी साध्य नहीं, बल्कि साधन माना। समाजवादी पार्टी आज भी उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलकर सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे के लिए संघर्षरत है।
इस कार्यक्रम में सर्वश्री अक्षयवर कन्नौजिया, अनिल यादव, विजय यादव, मोहम्मद नदीम, सहाबुद्दीन, शुभम यादव, मोहम्मद हसन की उपस्थिति रहीं।