प्रेम प्रसंग में प्रेमी और प्रेमिका घर से भागे, वीडियो वायरल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मझौलिया थाना क्षेत्र से एक गांव से प्रेम प्रसंग का मामला सामनेआया है,जिसमें प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक साथ घर से फरार हो गए हैं,इसके साथ ही उन्होंनेअपना वीडियो भी वायरल किया है,साथ ही पुलिस से मदद की मांग की है। घटना के बारे में संवाददाता को जानकारी मिली है कि गुरचूरवा गांव की रहने वाली युवती,स्नेहा कुमारी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई, परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है,जिसके बाद मझौलिया थाना के पुलिस दोनों की तलाश में जुड़ गई है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है वीडियो में स्नेहा कुमारी ने साफ कहा है कि उसनेअपनी मर्जी से अपनी प्रेमी के साथ शादी की है,और वह शुवेच्छा से उसके साथ रह रही है। युवती में भी स्पष्ट किया है कि उसे पर किसी प्रकार का दबाव नहीं है,साथ ही उसने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।उसने अपने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अपना नाम अपने पिता का नाम,अपना घर का पता के साथ कह रही है कि मैं अपनी मर्जी से शादी किया है,मैं बालीग़ हूं और वह भी बालिग है,वह अपनी इच्छा से प्रेमी के साथ गई है, हालांकि वीडियो में उसने अपने प्रेमी का नाम उजागर नहीं किया है। मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग है,लेकिन शिकायत मिलने के बाद जांच की जा रही है।ग्रामीणों के बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो शुरू हो गई हैं,जितनी मुंह उतनी तरह की बात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। पुलिस मामले को संवेदनशील मानते हुए जांच में जुड़ गई है, और युवती की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कर रही है।