सम्मेलन की सफलता की तैयारी को लेकर वैश्य समुदाय का जूटान
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया।वैश्य समाज का स्थानीय गया शहर स्थित गांधी मैदान में होने वाले एकदिवसीय सम्मेलन की तैयारी के मद्देनजर मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय पर समुदाय का जुटान हुआ जिसमें समाज के मान सम्मान एवं राजनीति में बराबरी की भागीदारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में वक्ताओं ने इस बात पर गहरा असंतोष जताया कि वैसे समुदाय के मतों से एनडीए समेत अन्य दल सत्तासीन हैं,किंतु उनके विकास और सम्मान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं। परिणामत: वैसे समुदाय के लोगों में उपेक्षा का शिकार बना हैं।समाज के लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के रवैया पर भी गहरा संतोष जाहिर किया है और कहा है कि वैसे समुदाय को मान सम्मान नहीं मिला तो दूसरे दलों में भी शामिल हो सकते हैं इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।मौके पर मौजूद समाज के प्रमुख लोगों में सुजीत कुमार, किशोर गुप्ता ,जितेंद्र साव आदि शामिल थे।