YAADEN ग्रुप ने खोया एक चमकता सितारा, नहीं रहे यादवेंद्र मिश्र उर्फ मुन्नन बाबू
धनंजय शर्मा
बिल्थरारोड, बलिया। YAADEN "दोस्ती की यादें ग्रुप" का एक चमकता सितारा यादवेंद्र मिश्र उर्फ मुन्नन बाबू का विगत दिनों पीजीआई में निधन हो गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार मुन्नन बाबू का विगत 10 जून को हार्ट अटैक हुआ परिजन आनन फानन में शारदा नारायण हॉस्पिटल मऊ में भर्ती कराए जहां उनकी तबीयत में सुधार होने पर परिजन घर लेकर वापस आ गए। कुछ दिन बाद पुनः तबीयत बिगड़ने पर उन्हें परिजन तत्काल पीजीआई लखनऊ ले गए। वहां जांचोपरांत आपरेशन हुआ। सुबह होश में भी आ गए थे।मगर सूचना मिली कि उनका निधन हो गया। इस असामयिक निधन की सूचना मिलते ही ग्रुप के सभी मेम्बरों को काफी आघात पहुंचा। साथी को अचानक खोकर हर दिल रो पड़ा। YAADEN ग्रुप में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार पर तो मानो गमों का पहाड़ ही टूट पड़ा। उनका अंतिम सरकार रविवार को तुर्तीपार पुल स्थित श्मशान घाट पर हुआ। मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र शुभम ने दी।
कमल सागर बस्ती निवासी यादवेंद्र मिश्र उर्फ मुन्नन बाबू (63) के एक पुत्र तथा तीन बेटियां है जिनमें एक बेटी की शादी हो चुकी है।
YAADEN ग्रुप का मित्र मिलन समारोह प्रत्येक माह में दो बार अवश्य हो जाता है। जिससे सभी मित्रों का, दुःख-सुख, हाल-चाल एक ही स्थान पर प्राप्त हो जाता है। इस ग्रुप के मुन्नन बाबा अहम हिस्सा थे।ब्रह्मभोज एवं श्रद्धांजलि कार्य क्रम 10.7.2025 को होना सुनिश्चित है।
उनके परम मित्र जय प्रकाश उपाध्याय ने इष्ट मित्र व सगे संबंधियों से उक्त अवसर पधार कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर ईश्वर से प्रार्थना करने की अपील की है।