Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:39 AM
अपराध / Jun 29, 2025

25 हजार के इनामिया कुख्यात गैंगस्टर की गिरफ्तारी, कई जिलों में संगीन वारदातों में था वांछित

गैंगस्टर एक्ट समेत अलग अलग जनपदों में 10 आपराधिक मुकदमों में वांछित था रहमतुल्लाह

श्यामदेउरवां और पनियरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बनरहवा पुल के पास से की गिरफ्तारी

कई जिलों में सक्रिय रह चुका अपराधी रहमतुल्लाह महाराष्ट्र के भिवंडी में छिपकर रह रहा था

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

पुलिस की सतर्कता और समन्वित प्रयास से 25 हजार रुपये का इनामिया गैंगस्टर पुलिस के शिकंजे में आ गया। श्यामदेउरवां और पनियरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को उसे बनरहवा पुल के पास से गिरफ्तार किया। रहमतुल्लाह के खिलाफ महराजगंज, संत कबीर नगर और अकबरपुर जनपदों में गैंगस्टर एक्ट, चोरी, धोखाधड़ी, घर में घुसकर मारपीट, धमकी, दलित एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

रहमतुल्लाह मूल रूप से ग्राम गुलहरिया थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर का निवासी है और वर्तमान में महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित फातिमा नगर में रह रहा था। उस पर यूपी गैंगस्टर एक्ट समेत चोरी, धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में कुल 10 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ एवं क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के अनुसार गैंगस्टर एक्ट से संबंधित मुकदमे में वांछित चल रहे रहमतुल्लाह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1.रहमतुल्लाह उम्र 32 वर्ष पुत्र मकसूद अहमद अंसारी निवासी ग्राम गुलहरिया थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर हाल पता 17/3 फातिमा नगर 60 एफ0टी0 रोड नियर अनमोल होटल नौंव रोड भिवण्डी, ठाणे शहर महराष्ट्र ।

अपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 308/2024 धारा 3 (1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज।

2. मु0अ0सं0 141/2024 धारा 411/380/420 थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज।

3. मु0अ0सं0 269/2024 धारा 379/411/420 भादवि थाना अकबरपुर जनपद अम्बेड़करनगर ।

4. मु0अ0सं0 771/2023 धारा 380/411/457 भादवि थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर ।

5. मु0अ0सं0 1023/2023 धारा 380/511 भादवि थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर ।

6. मु0अ0सं0 1085/2023 धारा 380/511 भादवि थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर ।

7. मु0अ0सं0 1203/2023 धारा 380/511/457 भादवि थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर ।

8. मु0अ0सं0 1236/2023 धारा 379/411 भादवि थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर ।

9. मु0अ0सं0 197/2020 धारा 147/149/323/452/504/506 भादवि व 3 (1)ध / 3(1)द SC/ST ACT थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर ।

10.मु0अ0सं0 069/2024 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-

थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज, प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह थाना पनियरा जनपद महराजगंज मय टीम,सर्विलास प्रभारी उ0नि0 अंकित सिंह मय टीम,SOG प्रभारी उ0नि0 योगेशसिंह मय टीम,उ0नि0 अजय कुमार यादव, का0 सतीश चौधरी, का0 जितेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Karunakar Ram Tripathi
9

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap