चौकीदार की दबंगई के सामने पुलिस का जीरो टॉलरेंस फेल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
शिकारपुर थाना क्षेत्र के चौकीदार, रामाशीष हजरा की दबंगई, उदंडता,बिना पैसा लिए आचरण प्रमाणपत्र, पासपोर्ट सत्यापन पर हस्ताक्षर नहीं होता है।
शिकारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के चौकीदार, रामाशीष हजरा नेआचरण, पत्र,पासपोर्ट सत्यापन के लिए खुल्लमखला 200- 500 रुपया लेने के बाद ही हस्ताक्षर करआचरण प्रमाण पत्र,पासपोर्ट सत्यापन का कागज मिलता है। खुल्लमखुल्ला 500 रुपया की मांग की जाती है,जो पैसा देने से इनकार कर करता है, उसको चौकीदार द्वारा बोला जाता है किअब हस्ताक्षर नहीं करेंगे,फिर जब मेलजोल के बाद ही 200 रुपया फोन पे के माध्यम से चौकीदार द्वारा लिया गया जो अपने ही पतोह मधु देवी से पैसा लिया,तब उसके बाद आचरण प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर करके दिया गया।इस खबर की सूचना परअब देखना यह है कि वरीय अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की जाती हैं,या मामला को लीपापोती की जाती हैं।