भिखारी की भेष में आई महिला ने की ₹ 3 लाख की चोरी
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
नवलपुर थाना क्षेत्र के सिसवा बैरागी पंचायत के चंद्रावल गांव में एक महिला भिखारी के भेष में घर में घुसी,उसने करीब 3 लाख की चोरी कर ली,चोरी में 11जेवरऔर 90 हजार नगद शामिल है। महिलाभागने में सफल रही। पीड़ित विजय यादव की पत्नी चिंता देवी ने संवाददाता को बताया कि दोपहर में वह घर में सी सो रही थी,अचानक आंख खुली तो देखा कि एक महिलाअलमारी वाले कमरे के गेट पर खड़ी थी,पूछने पर महिला ने कहा कि वह भिखारी है,भिक्षा देने के लिए वह दूसरे कमरे में गई,जब तक लौट के आती तब तक महिला गायब पाई गई।
स्थानीय बैरिस्टर यादव ने संवाददाता को बताया कि कुछ दिन पहले यही महिला घर में भीख मांगने के लिए घुसी थी।महिला को देखने के बाद,बेटे के पूछने पर उसने कहा कि अपने पति को मारने के लिए खोज रही है,इसके बाद वह भाग गई। ग्रामीणों का कहना है कि महिला किसी सिंडिकेट से जुड़ी हुई है,गांव से निकलते ही वह लोगों की मदद से भाग गई।