गाली-गलौज व मारपीट तथा जान माल की धमकी देने के अपराध में अभियुक्त को 01 दिवस न्यायिक अभिरक्षा व 2000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया
अर्थदण्ड न देने पर 40 दिन का अतिरिक्त कारावास
महराजगंज, यूपी
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में महत्वपूर्ण चिन्हित मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर अभियोग में त्वरित निस्तारण हेतु चलाए गए अभियान के क्रम में महराजगंज पुलिस द्वारा अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी किए जाने के फलस्वरूप थाना फरेन्दा पर पंजीकृत मु0अ0सं0. 106/1993 धारा 323/324/504/506 भा0द0वि0 बनाम अभियुक्त अर्जुन पाण्डेय पुत्र जगदंबा पाण्डेय निवासी कम्हरिया खुर्द, थाना फरेन्दा, जनपद महराजगंज के मामले में प्रभावी विचारण के उपरान्त आज दिनांक 05.06.2025 को मा. न्यायालय जे०एम० फरेन्दा जनपद महराजगंज द्वारा अभियुक्त को धारा उपरोक्त में दोषसिद्ध करते हुये 01 दिवस न्यायिक अभिरक्षा व 2000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड न देने पर 40 दिन का अतिरिक्त कारावास।